उत्तर प्रदेश ने जीते 2 गोल्ड सहित 6 पदक
मलेशिया में आयोजित 10वें एशिया पैसिफिक डीफ गेम्स में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 पदक जीते, जिनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
बलराम सिंह, डीफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (DSAUP) के वाइस चेयरमैन के अनुसार, एथलेटिक्स में बरेली के रिदम शर्मा ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो स्वर्ण पदक (400 मीटर और 4×400 मीटर रिले मिक्स) और एक रजत पदक (4×400 मीटर रिले महिला) अपने नाम किया।
इसके अलावा, बिजनौर के विवेक राणा ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।
बैडमिंटन में गोरखपुर के आदित्य यादव ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।
महिला एस्कॉर्ट और इंटरप्रेटर के रूप में योगदान
कानपुर की श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव को डीएसएयूपी की ओर से इन्टरप्रेटर और लेडी एस्कॉर्ट के रूप में चुना गया, जिन्होंने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संघ द्वारा बधाई
डीफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (DSAUP) के वाइस चेयरमैन बलराम सिंह, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद और अंकित शर्मा, महासचिव सौरभ श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव विमल शर्मा, अनिल कपूर, और मनीष शर्मा ने सभी विजेताओं को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की इस सफलता ने राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा कर दिया है।