Site icon News Jungal Media

वृंदावन में कागज पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं, आयोजित हुआ 14वां आर्ट मेला

संस्थान के संथापक अभय वशिष्ठ ने बताया कि यह 14वां आर्ट मेला इस बार संस्थान की तरफ से हेरिटेज पब्लिक स्कूल में लगाया गया है

. News jungal desk : वृंदावन में प्रयास संस्थान द्वारा बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए 14वें आर्ट मेले का आयोजन वृंदावन के हेरिटेज पब्लिक स्कूल में किया गया. इस आर्ट मेले में करीब 26 स्कूलों के 800 से अधिक बच्चों ने ड्राइंग शीट पर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया.

संस्थान के संथापक अभय वशिष्ठ ने बताया कि यह 14वांआर्ट मेला इस बार संस्थान की तरफ से हेरिटेज पब्लिक स्कूल में लगाया गया है. जिसमें वृंदावन के विभिन्न स्कूलों के बच्चे एक साथ बैठ कर अपनी कला की प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ इस बार इस आर्ट मेले की थीम स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत रखी गई है, ताकि यह बच्चे अपनी आर्ट के जरिये समझ को एक संदेश भी दे सके और बच्चों ने बेहद सुंदर कलाकृतियां यहांपर आज बनाई है.

मेडल पहनाकर इनका उत्साह भी बढ़ाया गया
इन सभी बच्चों को जिले के SSP शैलेष कुमार पांडेय द्वारा मेडल पहनाकर इनकाउत्साह भी बढ़ाया गया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस दौरान हुए कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी और प्रतिभायें भी दिखाई. लड़कियों में मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन कर नारी शक्ति का भी संदेश दिया. साथ स्कूल बैंड्स के जरिये देशभक्ति की धुने बजा कर बच्चों ने सभी को देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया

Read also : ISIS आतंकी साजिश पर NIA का एक्शन.. 44 ठिकानों पर छापेमारी, 13 गिरफ्तार

Exit mobile version