Site icon News Jungal Media

कर्नाटक में 11 बजे तक 20.99 प्रतिशत मतदान, एचडी कुमारस्वामी का दावा- किंग बनेगी JDS

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से कर्नाटक के 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में 9 बजे तक 8.26 फीसद मतदान हुआ है।

  News Jungal Desk : कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से कर्नाटक के 58,545 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में 9 बजे तक 8.26 फीसद मतदान हुआ है। राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया है। बता दें कि कर्नाटक की जनता 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 13 मई को राज्य में वोटों की गिनती होनी है।

पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने साधा BJP पर निशाना

कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी ने वोटिंग के बाद कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं। सिर्फ भाजपा को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है।

Read also : G20  ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स समिति में लगी एलईडी लाइटें चोरी

Exit mobile version