2000 रूपये के नोट होंगे चलन से बाहर, बैंकों में 30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे, इस तारीख से बदलेंगे नोट..

RBI ने 2000 रूपये के नोट को चलन से बंद करने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से ही 2000 रूपये के नोट को जारी करना बंद कर दें। साथ ही आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि 2000 रूपये के सभी नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध बने रहेंगे।

News Jungal Desk: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से ही 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट जारी करना बंद करें।  हालांकि 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट अभी वैध मुद्रा बने रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह घोषणा की है। आरबीआई ने कहा है कि 2000 रूपये के नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे। 

नोटबंदी के बाद आरबीआई द्वारा जारी किए गए थे
आरबीआई ने नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 24(1) के तहत 2000 रूपये के नोट निकाले थे। रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद इन नोटों को जारी किया था। यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि उस समय 500 और 1000 रुपये के जो नोट चलन से हटाए गए थे, उनकी भारी कमी को कम किया जा सके। जब दूसरे मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए, तब दो हजार रुपये के नोटों को चलन में लाने का उद्देश्य पूरा हो गया। आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोटों को लाने के उद्देश्य के एक बार पूरा हो जाने के बाद 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। उस समय तक अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गए थे। आरबीआई ने यह भी बताया कि मार्च 2017 से पहले 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में से लगभग 89 फीसदी जारी किए गए थे।  

इस तारीख से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया
लोग 2000 रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज भी करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट ही बदलवाए जा सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को यह पूरी प्रक्रिया खत्म होगी।

Read also: शरीर के इन हिस्सों में 3 मिनट तक रखें दबाकर, चुटकी में दूर होगी साइनस की दिक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *