maruti suzuki swift 2024 details

2024 Maruti Suzuki Swift: 7 लाख से कम में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट, क्या है नये फ़ीचर्स?

2024 New Maruti Swift Launch: मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक का नया मॉडल स्विफ्ट 2024 लॉन्च किया है । नई स्विफ्ट 2024 (2024 Maruti Suzuki Swift) के आधिकारिक लॉन्च के बाद से ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं | आइये आपको बताते है कि 2024 में इसमें क्या बदलाव किये गये है |

maruti suzuki swift 2024 model

New Swift 2024 Price In India

स्विफ्ट का नया मॉडल 9 मई 2024 (New swift 2024 launch date in india) को भारतीय बाज़ार में पेश किया गया हैं | नई Swift की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹6.49 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.64 लाख (New swift 2024 top model price) रुपये है। कंपनी का कहना है कि नई Swift को बनाने में ₹1,450 करोड़ का निवेश किया गया है |

new swift 2024 price

New Swift 2024 को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI+ वेरिएंट्स (Maruti swift 2024 variants) शामिल है। इसमें LXI बेस वेरिएंट है। वहीं VXI और VXI (O) मिड वेरिएंट है। जबकि ZXI और ZXI + को टॉप वेरिएंट्स के तौर पर पेश किया गया है।

Maruti Swift 2024 Colors

यह गाड़ी 9 रंगों के विकल्प के साथ आपको उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसमे Metallic Sizzling रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, Prime Splendid सिल्वर, Sizzling रेड With पर्ल मिडनाइट ब्लैक Roof, Prime Luster ब्लू, Prime Novel ऑरेंज, Luster ब्लू With पर्ल मिडनाइट ब्लैक Roof, मैटेलिक मैग्मा ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिडनाइट ब्लैक रंग शामिल हैं |

maruti suzuki swift 2024 colours

नई Swift दो तरह के गियर – ऑटोमैटिक और मैन्युअल में उपलब्ध होगी। कंपनी का दावा है कि नई Swift पहले से 10% (मैन्युअल) और 14% (ऑटोमैटिक) ज्यादा माइलेज देगी। नई पीढ़ी की स्विफ्ट दमदार फीचर्स से भरपूर है। यह रियर डिफॉगर के साथ आता है जिसका उपयोग बारिश और कोहरे में बेहतर दृश्यता के लिए किया जाता है |

New Swift 2024 Features

नई स्विप्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप मिल रहा है जिससे गाड़ी को रात के अंधेरे में भी बेहतरीन रोशनी और स्टाइलिश लुक मिलता है। इसके साथ ही इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से ढलान पर गाड़ी शुरू करने में सहायता मिलती है।

maruti suzuki swift 2024 mileage

नई मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift 2024 Features) में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है | इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है | इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है | इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है |

Maruti Swift 2024 Specifications

एआरएआई माइलेज25.75 किमी/लीटर
फ्यूल टाइपपेट्रोल
इंजन डिस्पलेसमेंट1197 सीसी
नंबर ऑफ cylinders3
मैक्सिमम पावर80.46bhp@5700rpm
अधिकतम टॉर्क111.7nm@4300rpm
सीटिंग कैपेसिटी5
ट्रांसमिशन टाइपऑटोमेटिक
बूट स्पेस265 लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता37 लीटर
बॉडी टाइपहैचबैक
ग्राउंड क्लीयरेंस अनलेडन163 (मिलीमीटर)

Maruti Suzuki Swift 2024 Booking

बता दें कि New Swift 2024 की बुकिंग शुरू हो चुकी है | आप इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर सिर्फ 11,000 रुपये (New swift 2024 booking amount) देकर बुक कर सकते हैं | कारों की डिलीवरी जून 2024 से शुरू होने की उम्मीद है |

नये स्विफ्ट की सेफ्टी रेटिंग (New swift 2024 safety rating) के बात की जाएँ तो जैपनीज़ न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (जेएनकैप) में क्रैश टेस्ट किया गया है। 2024 स्विफ्ट जापान मॉडल को इस टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 90 परसेंट स्कोर मिला है। स्विफ्ट का कोलिजन सेफ्टी परफॉर्मेंस स्कोर 81 परसेंट रहा है।

ये भी पढ़े: Mahindra XUV 3XO: 7.49 लाख की कीमत पर आ गई महिंद्रा की वो SUV जिसका था सबको इंतज़ार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *