आज हम बात करेंगे 3 ऐसे टिप्स की जो आपकी बाइक राइडिंग(Tips For Bike Riding) को आरामदायक बनाने में सहायता करेंगी |
News Jungal Desk: लोगो का ध्यान भले ही कार की तरफ ज्यादा रहता है लेकिन बाइक की तरफ लोगो की सोच अलग होती है | बाइक की अलग ही बात होती है क्योंकि ट्रैवलिंग उससे ही होती है | जाम में भी आप आसानी से निकल जाते हैं, रुकने की दिक्कत नहीं होती है आदि, लेकिन इस बात को भी नज़र अंदाज नही किया जा सकता की बाइक से ट्रैवलिंग के दौरान थकान हो जाती है , पर अगर आप चाहें तो कुछ बातो का ध्यान रखकर आरामदायक सफर कर सकते हैं।
बाइक पर थकान से बचने के तरीके:
नंबर 1 : आप बाइक चला रहे हैं और आपको थकान हो रही है, तो आप राइडिंग के दौरान अपनी बैठने की पोजिशन को थोड़ी-थोड़ी देर में बदल सकते हैं। इससे आपको थकान से बचने में मदद मिल सकती है।
नंबर 2 : आप जब भी लम्बे सफ़र पर बाइक से जाये तो गर्मी के मौसम मे आपके पास एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज आदि होना चाहिए तथा बीच-बीच में रूककर इसे पीते रहना चाहिए या आप नॉर्मल पानी भी पी सकते हैं। इससे आपको थकान दूर करने में मदद मिलती है ।
नंबर 3 : किसी सफर पर जाने के दौरान बीच-बीच में रूककर, आप वॉक करें और थोड़ी दूर तक चलें। किसी ढाबे पर रूककर थोड़ी देर सीधे खड़े हो जिससे आपकी कमर को आराम मिले। इसके अतिरिक्त थकान होने पर आप पोजीशन बदल-बदलकर बाइक चला सकते हैं, जिससे थकान दूर करने में आपको मदद मिलेगी।
ये हैं कुछ टिप्स (Tips For Bike Riding) जो आपको बाइक पर होने वाली थकान को दूर करने में मदद कर सकती हैं |
Read also: बदलते मौसम में खुजली कर रही है परेशान तो करें ये 2 उपाय…