इस हफ्ते 4 फिल्में हो रही रिलीज, कौन किस पर पड़ रहा भारी , OMG 2 और GADAR 2 में कौन है आगे..

सिनेमा प्रेमियों के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते box office पर कई सुपरस्टार्स की टक्कर होने वाली।

News jungal desk :- फिल्मों से जिन्हें लगाव हैं उनके लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है। इस हफ्ते कई सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली है। साथ ही box office पर टक्कर भी देखने को मिलेगी। इस हफ्ते 1-2 नहीं बल्कि चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

इस हफ्ते रजनीकांत (Rajinikanth) की जेलर, सनी देओल की फिल्म GADAR 2, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की OMG 2, और चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर रिलीज होने वाली है। इन चारों फिल्मों की advance booking भी शुरू हो गई। लेकिन एडवांस बुकिंग में रजनीकांत (Rajinikanth) ने सभी सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है।

जेलर की 9 लाख एडवांस टिकट बिक चुकी हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर की एडवांस बुकिंग (advance booking) सबसे ज्यादा हुई है। बुक माई शो पोर्टल से ऑनलाइन टिकट बिक्री की संख्या में जेलर की 9 लाख एडवांस टिकट बिक चुकी हैं।

वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में दूसरे नंबर पर सनी देओल की गदर 2 है।दरअसल आपको बता दें की कुल 3 लाख टिकट बिक चुकी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म को रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग (advance booking) में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग (advance booking) के मामले में इस साल की सबसे बड़ी हिट शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है।

भोला शंकर की अब तक कुल 70 हजार टिकट बिकी हैं
तीसरे नंबर चिरंजीवी की भोला शंकर (Bhola Shankar) हैं, जिसके अब तक कुल 70 हजार टिकट बिकी हैं।

आखिरी यानी चौथे नंबर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म OMG 2 है। फिल्म OMG 2 की बात करें तो एडवांस बुकिंग में फिल्म अभी पीछे चल रही है। OMG 2 अब तक 50 हजार टिकट भी नहीं बेच पाई है। 9 august 2023 शाम 4:30 बजे तक फिल्म ने 3 नेशनल चेन में सिर्फ 24,675 टिकट बेची है। ये फिल्म के ओपनिंग डे के लिए बेची गई टिकट हैं।

Read also : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को धमकी देने वाले संदिग्ध को FBI ने मार गिराया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top