News Jungal Media

दो मिनट में जल कर राख हुआ 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला, धूमधाम से मनाया गया त्योहार…

तल्लीताल रामलीला कमेटी की ओर से शोभायात्रा निकाली गई और डीएसए मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में राम सेवक सभा के कलाकारों ने रामलीला मंचन और रावण वध की लीला दिखाई। श्री रामलीला अभिनय कमेटी की ओर से 40 फीट ऊंचा रावण जलाया।

News jungal desk: नगर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी कल धूमधाम से मनाया गया। जिसके चलते तल्लीताल रामलीला कमेटी की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई और डीएसए मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में राम सेवक सभा के कलाकारों ने रामलीला मंचन और रावण वध की लीला दिखाई। इसके बाद रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। 

डीएसए मैदान में विजयदशमी पर्व पर विधायक सरिता आर्या और एडीएम फिंचा राम ने रामलीला का शुभारंभ किया। इसके बाद श्रीराम-रावण युद्ध, रावण का राम को नीति शास्त्र की शिक्षा देना, राम-सीता मिलाप की लीला आदि का मंचन किया गया। जिसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। यहां कमेटी अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी आदि रहे। 

तल्लीताल रामलीला समिति की ओर से रामलीला भवन से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रावण का पुतला, रावण की सेना, श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान व वानर सेना भी शामिल रही। तल्लीताल बाजार स्थित डांठ में श्रीराम-रावण युद्ध का मंचन किया गया। इसके बाद धूमधाम से आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन कर दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, धीरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

40 फीट ऊंचा रावण का पुतला 2 मिनट में हुआ राख
श्री रामलीला अभिनय कमेटी की ओर से पुरानी तहसील की पार्किंग में 40 फीट ऊंचा रावण और मेघनाद का पुतला तैयार किया गया था। श्रीराम और रावण युद्ध का मंचन किया गया जिसके बाद रावण परिवार के पुतलों का दहन धूमधाम से किया गया। रावण का पुतला दो मिनट में ही जल गया। इस मौके पर श्री रामलीला अभिनय कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गूजर, महाप्रबंधक राजेंद्र मित्तल, प्रदीप कपूर, राजीव अग्रवाल मोनू, संजीव गुप्ता, अंकुर गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, मनमोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read also: एक साथ घर से उठी 5 अर्थियां, तो रोने लगा पूरा गांव, कलेजा मुंह को आ गया

Exit mobile version