Site icon News Jungal Media

4G Smart Prepaid Meter : UP में आया 4G बिजली का मीटर ! पहले रिचार्ज , फिर बिजली

UP Smart Prepaid Meter 2024

4G Smart Prepaid Meter : बिजली चोरी, फीडरों पर ओवरलोड , बिजली कटौती और लाइन लॉस की समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने अब 4जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर (New Smart Prepaid Electricity Meters) लगाने का काम तेज कर दिया है । बरेली में सर्वे पूरा हो चुका है ।

बिजली चोरी, ओवरलोड फीडर, बिजली कटौती और लाइन लॉस की समस्या से निपटने के लिए बिजली विभाग ने अब 4जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है । बरेली में सर्वे पूरा हो चुका है। जुलाई से जियो द्वारा टैगिंग और सबसे ज्यादा लोड वाले फीडरों पर 4 जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर (4G Smart Prepaid Meter) लगाने का काम शुरू हो जाएगा ।

2024 में लाग सकते है करीब 4.50 लाख स्मार्ट मीटर (4G Electricity Meter)

प्रीपेड स्मार्ट मीटर (smart meter) लगाने के लिए अप्रैल में सर्वे शुरू हुआ था। सर्वे पूरा हो गया है। दिसंबर 2024 तक 4:50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।

शहर में स्मार्ट मीटर (Smart Pre-Paid Meter) लगने के बाद सेकंड फेज में देहात क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है।

दो से तीन करोड़ यूनिट बिजली की खपत बढी (UP Smart Prepaid Meter)

मई, जून के सीजन में बिजली की अतिरिक्त खपत दो से तीन करोड़ यूनिट तक पहुंच रही है। शहर में ढाई लाख घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। पिछले साल पोस्टपेड स्मार्ट मीटर (smart meter news in hindi)लगाने का काम शुरू हुआ था । 57 हजार उपभोक्ताओं के यहां ये मीटर लगाए गए , लेकिन इन्हें लेकर कई शिकायतें आ रही थीं।

इस वजह से स्मार्ट मीटर लगाने का काम रुक गया था । अब बिजली बोर्ड ने 4 जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर (UP Prepaid Smart Meter Yojana 2024) लगाने का फैसला किया है । शहर में 1.40 लाख और ग्रामीण इलाकों में 3.10 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य है । मीटर लगाने के लिए सर्वे फीडरों की जियो टैगिंग का काम पूरा हो चुका है और रिपोर्ट केंद्रीय बिजली वितरण कंपनी को भेज दी गई है ।

“मौजूदा पोस्टपेड स्मार्ट मीटर हटा दिए जाएंगे (UP Smart Prepaid Meters Plan)

अधीक्षण अभियंता नोडल अफसर बरेली विद्युत निगम अशोक चौरसिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के घर या प्रतिष्ठानों पर पहले से पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं। उनको हटाकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meters in India) लगाए जाएंगे। बिजली बिलों में गड़बड़ी, मीटर जंप, बिल जमा करने के बाद भी आपूर्ति, कट होने को लेकर पोस्टपेड स्मार्ट मीटर की शिकायतों की भरमार रहती है।

इस वजह से अब जिले में 4:50 लाख 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जुलाई से प्रीपेड मीटर (Smart Metering with Prepaid Functionality)लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

Read also : Vivo ने लांच किया 120Hz Curved-edge display व 80W चार्जिंग वाला Vivo Y200 का powerful smartphone

Exit mobile version