भारत के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक: भारत के ये खतरनाक रेल मार्ग कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं हैं के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक: दुनिया में ऐसे कई रेलवे ट्रैक हैं, जो प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ खतरों और रोमांच से भरे हुए हैं। कमजोर दिल वाले इंसान तो इन रूटों पर यात्रा भी नहीं करते। खासकर, जब बात किसी खतरनाक जगह पर घूमने की हो या फिर खतरनाक रास्तों से यात्रा करने की हो। कुछ लोगों को एडवेंचर करना अच्छा लगता है
तो बड़े शौक से इन जगहों पर जाते हैं। जबकि, कई लोग नाम सुनते ही इनसे दूरी बना लेना पसंद करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही भारत के खतरनाक रेल मार्ग के बारे में बताने जा रहे हैं,
आइए, जानते हैं खतरनाक रेलवे रूटों के बारे में…
भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक-
1.चेन्नई से रामेश्वरम रूट
भारत के सबसे खूबसूरत और खतरनाक रेल मार्ग की लिस्ट में पहला नाम पंबन ब्रिज का आता है. यह रेलवे रूट समंदर के ऊपर बना है, इसे ब्लू सी राइड के नाम से जाना जाता है. 100 वर्षों से ज्यादा पुराना ये ब्रिज (Rameshwaram Pamban Bridge) 2.2 किलोमीटर लंबा है. तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित इस पुल पर ट्रेन प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर जाने वाले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को तीर्थ कराने ले कर जाती है |
2. नीलगिरी माउंटेन रेलवे
मेट्टूपलयम-कुन्नूर-ऊटी से होते हुए नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक गुजरता है। पहाड़ियों पर स्थित यह रेलवे स्टेशन काफी खास है।
3. माथेरान हिल स्टेशन :
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित ‘माथेरान हिल स्टेशन’ पर. माथेरान हिल स्टेशन रेल रूट स्थित है।
यह हिल स्टेशन दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर सख्त बैन है।
RELATED QUESTION:-
- Bharat ke sabse khatarnak railway track
- Top 5 most dangerous railway track in India
- Most Dangerous railway station in India
- Most dangerous railway track in World
4. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे :
दार्जिलिंग का हिमालयन रेलवे भारत के पांच माउंटेन रेलवे में से एक है। दार्जिलिंग का घूम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है।
5. वॉस्को-डी-गामा रूट
वॉस्को-डी-गामा से लॉंडा जंक्शन को जोड़ने वाला रेल रूट काफी बेहतरीन है। दूधसागर के नजदीक रेलवे ब्रिज से जब ट्रेन निकलती है तो यह सीन काफी आकर्षक होता है।
READ ALSO : चोरी हो जाए अगर फ़ोन तो इन तरीकों से लगाये झट से पता