instant loan in hindi

इन 5 बातों का रखें ध्यान और बनायें Instant Loan को फायदे का सौदा

instant loan in india

आजकल देश में इंस्टेट लोन (Instant Loan) का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है परन्तु जल्दी लोन लेने के चक्कर में लोग कई बार मुसीबत को न्योता भी दे देते हैं | इस तरह के लोन में ब्याज दर काफी ज्यादा होती है | इस प्रकार के लोन में ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती, जिसकी वजह से इसकी प्रक्रिया बहुत आसान होती है | कई कंपनियां ऐसी हैं, जो क्रेडिट स्कोर (credit score) को देखकर बस आसान सी केवाईसी ( KYC) प्रक्रिया को पूरा करने के बाद कुछ देर में ही लोन दे देती है |

कई बार लोग इंस्टेंट लोन में लगने वाले भारी ब्याज के बोंझ में कर्ज के जाल में फंस जाते हैं पर कुछ बातों पर ध्यान देकर आप भी इंस्टेंट लोन को फायदे का सौदा बना सकते है | जिसके बाद आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

इंस्टेट लोन (Instant Loan in hindi) क्या हैं ??

इंस्टेंट लोन आमतौर पर व्यक्तिगत ऋण होते हैं जो कम समय के लिए दिए जाते हैं | इंस्टेंट लोन का लाभ बिना रूकावट से आसानी सें लिया जा सकता है क्योंकि इसके लिए उच्च क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती | लोग अक्सर आपातकालीन स्थितियों में तुरंत लोन चुनते हैं जिनके लिए तुरंत पैसे की आवश्यकता होती है | आज हम आपको बतायेंगे 5 ऐसी बातें जो आपके इंस्टेंट लोन को फायदेमंद बना सकती हैं |

इन बातों का रखें विशेष ख्याल –

सबसे पहले नियमों और शर्तों को अच्छे से जानें

जब भी आप इंस्टेंट लोन (Instant loan in hindi) लेने जायें तो आपको सबसे पहले जिस कंपनी से लोन लेना है उसके बारे में अच्छे से जानकारी अवश्य लें | नियमों और शर्तों को अच्छे से पढ़ें | साथ ही आपको ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए |

ऐसी कंपनियों से ही लें लोन

जब भी आप लोन लेने का प्लान करें तो आरबीआई की मान्यता प्राप्त लोन ऐप्स से ही लें | कभी भी ऐसे एप्स से लोन नहीं लें, जिन्हें आरबीआई ने अधिकृत नहीं किया हो | ऐसे एप्स के जरिये ग्राहकों से अधिक दर पर ब्याज वसूला जाता है तो ऐसे एप्स से आप हमेशा सावधान रहें | ऐसे एप्स लोन की क़िस्त का भुगतान नहीं होने पर ग्राहकों को परेशान करते हैं, उनका शोषण करते हैं |

छिपे हुए शुल्क की जानकारी

इंस्टेंट लोन (Instant Loan) ऐप्स ग्राहकों को जल्दी लोन देने के बदले में कई ऐसे चार्जेस लगाते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता है। इस वजह से लोन लेने से पहले आपको लोन एग्रीमेंट को अच्छे से जांच और पढ़ लेना चाहिए कि उसमें कोई ऐसा चार्ज तो नहीं लगा है तभी लोन लेना चाहिए। 

कंपनी के नेटवर्थ की जानकारी

जब भी आप लोन लें ऐसी कंपनियों से ही लें, जिनकी साख मार्केट में काफी अच्छी हो, क्योंकि कई नई कंपनियां अनुचित तरीकों से लोन वसूलती है जिसके कारण ग्राहकों का काफी नुकसान होता है |

शर्तों और जुर्माने की हो जानकारी

जितना इंस्टेंट लोन को लेना सरल होता है उतना ही कठिन कई बार उसे चुकाना हो जाता है | अतः हमेशा रीपेमेंट की शर्तों को पहले जान लें | इसके साथ ही क़िस्त का भुगतान नहीं करने पर आपको कितना जुर्माने का भुगतान करना होगा इस बारे में भी जानकारी हासिल कर लें |

ये भी पढ़े: क्या आप जानते है कौन है Richest Dog In The World ??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *