5 tips for a successful job interview : इंटरव्यू में ये 5 बातें कभी न बोलें, नहीं मिलेगी नौकरी

5 tips for a successful job interview : किसी भी कैंडिडेट्स के लिए नौकरी पाना बहुत बड़ी बात होती है। हर कोई चाहता है कि वो एक अच्छी कंपनी में अच्छी नौकरी करे। अच्छी नौकरी मिलने के पीछे सबसे बड़ा कारण है अच्छी क्वालिफिकेशन और इंटरव्यू (5 job interview tips) में बेहतरीन प्रदर्शन। एक इंटरव्यू इस बात का निर्णय लेता है कि आप उस कंपनी में नौकर करने के उपयुक्त हैं या नहीं।

 5 tips for a successful job interview

 इंटरव्यू (5 Job Interview Tips For Success) में आपका प्रदर्शन ही आपको अच्छी सैलरी वाली अच्छी नौकरी दे सकता है लेकिन कई बार आप कुछ ऐसी बातें बोल जाते हैं जिससे आपका इंप्रेशन खराब हो जाता है और आपका नौकरी में सिलेक्शन नहीं हो पाता।

आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ बातों के बारे में जिन्हें इंटरव्यू में कभी नहीं बोलन चाहिए।

1) लगातार अपनी तारीफ करना (Tips for a successful interview)

कुछ कैंडिडेट्स इंटरव्यू (Interview Tips) में बैठकर अपनी तारीफ शुरू कर देते हैं। वो अपने आप को परफेक्ट कैंडिडेट साबित करने में लगे रहते हैं।

Tips for a successful interview

खुद को आइडियल कैंडिडेट साबित करना आपको कई बार नुकसान पहुंचा सकता है। इंटरव्यू (5 tips for a successful job interview)में कोई भी बात बोलने से पहले कई बार सोच लें।

2) अपनी जॉब को लेकर ज्यादा रुचि दिखाना (5 Tips to Help You Succeed in an Interview) :

आप जिस जॉब के लिए इंटरव्यू में गए हैं उसे लेकर सीरियस जरूर हों (5 Steps to a Successful Interview) लेकिन उसमें जरूरत से ज्यादा रुचि दिखाने से आप के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

5 Tips to Help You Succeed in an Interview

किसी पोस्ट या जॉब को लेकर ज्यादा उत्साहित होने से आप पर इंटरव्यू (Five steps for successful interview preparation) लेने वाले का खराब इंप्रेशन पड़ेगा। इससे बचने के लिए उसकी जॉब में रुचि जरूर दिखाएं लेकिन ज्यादा न बोलें।

3) बात को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर न बोलना (Interview tips for students)

इंटरव्यू में जितना बोलना जरूरी हो उतना ही बोलें। किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ाकर बोलने (Top Interview Tips For Students) की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपका नुकसान हो सकता है।

Interview tips and questions

कई बार आपका इंटरव्यू (5 Major Types and Stages of Interview Process)ले रहे लोगों को ये समझ में नहीं आता कि आप क्या सही बोल रहे हैं और क्या गलत। इससे आपका इंप्रेशन खराब होता है।

4)अपनी कमजोरियों और परेशानियों का जिक्र न करें (Interview tips and questions)

किसी भी कैंडिडेट को अपने इंटरव्यू में अपनी कमजोरियों और किसी भी तरह की परेशानियों (The 5 Interview Stages) का जिक्र कभी नहीं करना चाहिए।

Interview tips and questions

आप भले ही कितने भी परेशान हों लेकिन अपनी इन परेशानियों के बारे में कोई बात न करें। ये किसी को जानने न दें कि आपको अपनी निजी जिंदगी में क्या प्रॉब्लम (The 5 interview stages for freshers)हो रही है।

5) कभी न बोलें- ‘मैं सब कर सकता हूं'(5 job interview tips for experienced)

कुछ कैंडिडेट सोचते हैं कि यदि वो ये बोल देंगे कि उन्हें सारे काम आते हैं तो उनका सिलेक्शन (5 Tips For A Great Job Interview)सबसे पहले हो जाएगा लेकिन ये बिल्कुल गलत है।

Top 5 job interview tips

ऐसा बोलने से आपका इंप्रेशन गलत पड़ता है।आपको सिर्फ उतना ही बोलना चाहिए (Top 5 job interview tips) जितना आप कर सकते हो। ज्यादा बोलने से काम गलत हो जाता है |

read more : Railways Insurance: 45 पैसे में मिलेगा 10 लाख का इंश्‍योरेंस, रेलवे ने बढ़ाया यात्री सुरक्षा बीमा चार्ज!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top