News Jungal Media

25 मई गुरूवार को गुरु पुष्य समेत बने 5 योग, जानें 3 उपायों से धन से भरा रहेगा घर

आज 25 मई गुरुवार को गुरु पुष्य योग बना है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, वृद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बने हैं. आज शिववास भी है. गुरु पुष्य योग में सोना या गुरु से संबंधित वस्तुएं खरीदने से किस्मत चमकती है. धन की कमी दूरी होती है.

News Jungal Desk : आज 25 मई गुरुवार का दिन बेहद शुभ है. आज गुरु पुष्य योग नक्षत्र भी लगा है, जो कार्यों में सफलता प्रदान करता है, भाग्य प्रबल होता है, शिक्षा और दीक्षा के लिए उत्तम योग माना जाता है. आज गुरुवार को सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 54 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा . गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र की उपस्थिति से ही गुरु पुष्य योग बनता है. इस दिन आप सोना खरीदकर अपनी किस्मत को चमका सकते हैं क्योंकि यह गुरु ग्रह का शुभ रत्न है. सोना धन, सुख और समृद्धि का प्रतीक है. आज गुरु पुष्य के साथ ही 5 शुभ योग बना है. आज रुद्राभिषेक के लिए शिववास भी है. आज के दिन भगवान विष्णु से प्रार्थना करें की हे विष्णु भगवान आप हमारी रक्षा करें । आज के दिन सोना पुखराज पहनना बेहद शुभ माना जाता है ।

25 मई 2023 को गुरु पुष्य समेत 5 शुभ योग
आज गुरु पुष्य योग सुबह 05:26 बजे से लेकर शाम 05:54 बजे तक है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग भी बने हैं. रवि योग रात में भी है. रात 09:12 से कल सुबह 05:25 बजे तक रवि योग होगा. बाकी सभी योग गुरु पुष्य योग के साथ ही प्रारंभ होंगे और समाप्त होंगे. आज बना वृद्धि योग सुबह से लेकर शाम 06:08 बजे तक रहेगा .

यह भी पढ़े : तिहाड़ जेल : बाथरूम में गिरे पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन,4 दिन में दूसरी बार पहुंचे अस्पताल

Exit mobile version