News Jungal Media

7 Top Flying Tips: अगर आप भी प्लेन में पहली बार यात्रा करने जा रहे है तो इन बातों का ध्यान जरुर रखे !

7 Top Flying Tips: कई लोग जो पहली बार यात्रा कर रहे होते हैं, उन्हें प्लेन में यात्रा का एक्साइटमेंट भी होता है | ऐसे में कई लोग एक्साइटमेंट में बहुत सी चीजें भूल जाते हैं और जाने-अनजाने कुछ ऐसा करते हैं | जिससे आसपास के लोगों तो परेशानी हो सकती है या खुद अपना मजाक भी उड़वा सकते हैं |

भारत जैसे देश में कई ऐसे परिवार व लोग हैं, जो हवाई सफर (Flight Travel) को सपने जैसा मानते हैं | खासकर मिडिल क्लास परिवार के लोग हवाई जहाज (7 Top Flying Tips) में सफर करने का ख्वाब देखते हैं | कई लोग जो पहली बार यात्रा कर रहे होते हैं, उन्हें प्लेन में यात्रा का एक्साइटमेंट भी होता है |

7 Top Flying Tips

ऐसे में कई लोग एक्साइटमेंट में कुछ चीजें भूल जाते हैं और जाने-अनजाने कुछ ऐसा करते हैं | जिससे आसपास के लोगों तो परेशानी हो सकती है या खुद अपना मजाक उड़वा सकते हैं |

Air Travel Tips

1) एयरपोर्ट पर लेट न आएं (Flight Travel Tips)

देश में ट्रेन भले ही देर से खुले या पहुंचे पर फ्लाइट अकसर टाइम पर ही रहती है | अगर आप कहीं ये एयर ट्रैवल कर रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही बहुत से प्रोसेस से गुजरना पड़ता है | अगर आप प्लेन से यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी एयरपोर्ट (first time travel in flight) पर लेट न पहुंचे |

इससे आपकी फ्लाइट छूटने का खतरा तो होता ही है साथ ही आप की वजह से दूसरे यात्रियों और क्रू मेंबर्स का समय भी बर्बाद होता है | इसलिए जरूरी है कि एयरपोर्ट पर हमेशा सही वक्त पर पहुंचें |

2) अपना टिकट न भूलें (Travel Tips)

प्लेन में सफर करने के लिए सबसे जरूरी है प्लेन का टिकट होना | अक्सर लोग उत्सुकता या जल्दबाजी में अपना फ्लाइट टिकट या बोर्डिंग टाइम भूल जाते हैं |

ऐसा करने से आप अपनी फ्लाइट (Airplane Travelling Tips) को मिस कर सकते हैं | ध्यान रखें कि सफर से पहले अपने फ्लाइट शेड्यूल को चेक कर ले कि प्रस्थान के समय में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है |

3) साथ में रखें हल्का खाना (first time flight journey tips)

जो भी व्यक्ति फ्लाइट में सफर करते हैं कम से कम उन्हें अपने साथ खाने का सामान तो अवश्य रखना चाहिए | कई बार फ्लाइट भी देरी से उड़ान भरती हैं | ऐसे में आपका सामान ही है, जो हल्का-फुल्का पेट भरने में आपकी मदद कर सकता है |

इसके अलावा जो छोटी दूरी की यात्रा करते हैं कम समय के लिए सफर करते हैं, ऐसे में केबिन क्रियू के ऊपर होता है कि वे आपको कब खाना सर्व करेंगे | इसलिए भी आपको अपने साथ खाना साथ में रखना चाहिए |

4) उड़ान भरने से पहले ही हो जाएं फ्रेश (Top 7 Air Travel Tips)

अगर आप फ्लाइट (7 Top Flying Tips) से सफर करना शुरू कर रहे हैं तो बेहतर होगा आप हवाई जहाज के उड़ान भरने से पहले ही एयरपोर्ट पर फ्रेश हो जाएं |

क्योंकि उड़ान भरने से पहले ही अगर आप टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए जाते हैं, तो ऐसे में अटेंडेंट को काउंटिंग करने में दिक्क्त होती है और काउंटिंग पूरी न होने पर फ्लाइट देरी से उड़ान भरती है | इसकी वजह से बाकी यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है |

read more : Lykli Noida : जानिए इस मेगा मॉल में क्या क्या मिलेगी सुविधाएँ, कब तक होगा शुरू?….

5) फ्लाइट अटेंडेंट से मदद लेने में झिझकें नहीं मदद लें (7 Must-Know Tips for First-Time Flyers)

जब आप फ्लाइट (Tip On Travelling First Time In Airplane) में प्रवेश करें तो टिकट के मुताबिक अपनी निर्धारित सीट को तलाश करें | अगर आपको सीट तलाशने में परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अटेंडेंट से बिना झिझक मदद लें |

अपना सामान यानी केबिन बैग सीट के ऊपर दिए शेल्फ में रख सकते हैं | फोन को फ्लाइट मोड पर रखें या बंद कर दें | फ्लाइट स्टाफ के निर्देशों को ध्यान से सुनें |

6) अपनी सीट का चयन सोच-समझकर करें (Tips for First-Time Flyers)

अगर आपको लगता है कि फ्लाइट के दौरान आप काफी बार उठने वाले हैं तो खिड़की वाली सीट बिल्कुल न लें | ऐसे में आपको गलियारे के पास वाली सीट लेनी चाहिए |

अगर आप खिड़की वाली सीट ले रहें हैं और हर थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी सीट से उठ कर निकल रहे हैं तो इससे आपके साथ बैठे यात्रियों को परेशानी हो सकती है |

7) बैगेज नियम (Hawai Jahaj Me Safar Ke Niyam)

एयर ट्रैवल (7 Top Flying Tips) करने के दौरान कई सारे बैगेज नियम भी होता है जिसके तहत आपको एक सीमित मात्रा या वजन के अनुसार सामान या बैग ले जाने की सलाह दी जाती है | आप साथ में अपना छोटा सा बैग जरूर रखें, जिसे लेकर एयरलाइंस के बैगेज रूल्स के बारे में जान लें |

इसी आधार पर अपना सामान पैक करें | आपको अपने साथ फ्लाइट में एक छोटा बैग ले जाने की सुविधा मिलती है | इस बैग में आप वो सामान ले जिनकी जरूरत आपको सफर के दौरान पड़ सकती है |

read more : Top 10 Richest Indian Persons 2024: जानें कौन है भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति और उनकी नेट वर्थ !

Exit mobile version