मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे रावण का 80 फीट का पुतला, इस बार वृन्दावन के कारीगर करेंगे मंचन 

त्योहारों के इस सीजन में अगला नंबर अब नवरात्रों का है, जिसको लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तैयारी जोरो पर हैं, प्राचीन संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति द्वारा इस बार रामलीला मंचन के लिए कलाकार

News jungal desk : त्योहारों के इस सीजन में अगला नंबर अब नवरात्रों का है जिसको लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तैयारी जोरो पर हैं. रामलीला मंचन और मेला आयोजन को लेकर सभी रामलीला समितियां सक्रिय हो गई हैं । गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-7 स्थित रामलीला मैदान में इस बार भव्य रामलीला आयोजित की जाएगी. मैदान में फरुखनगर के कारीगरों द्वारा रावण का पुतला बनाया जा रहा है. इस बार रावण की ऊंचाई 61 फुट, कुंभकरण की 55 और मेघनाथ की 51 फीट रहेगी

बात करते हुए रावण बनाने वाले कारीगर मोहम्मद सरताज ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां रावण बनाने का काम करते आ रही हैं सभी पुतलो को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसको 21 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा. रावण के कपड़े इस बार काफी सजावटी होंगे. इसके अलावा पुतलो के अंदर धमाकों के लिए ग्रीन पटाखे का ही इस्तेमाल किया जाएगा. ताकि लोग इस लीला का लाभ मिले और प्रदूषण भी ना फैल सके.

सुरक्षा और मनोरंजन की व्यवस्था
इस रामलीला मंचन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस बार रामलीला का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें स्टेज मंचन से लेकर किरदारों की कॉस्ट्यूम व्यवस्था यूनिक करने की कोशिश की जा रही है. मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, स्टॉल्स, फूड कॉर्नर, डीजे, डांस ऊंट की सवारी आदि रहेंगी. इस बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के इको फ्रेंडली पुतले तैयार किया जा रहे है. मथुरा और वृंदावन से 25 कलाकारों की विशेष टीम इस बार रामलीला में मंचन करेगी. ट्रांस हिंडन लगने वाली इस राम लीला में 13 से 25 अक्टूबर तक लोगों के खाने-पीने और मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. ट्रांस हिंडन के सभी लोगों को शहर की अन्य रामलीलाए काफी दूर पड़ती है. इसलिए वह इसी रामलीला में आकर भगवान की लीलाओं का मंचन देखते है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेले में सीसीटीवी कैमरे और खोया पाया केंद्र आदि बनाए जाएंगे ।

Read also: दीवाली में मोदी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला के लाभार्थियों को मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top