IND vs PAK: भारत के 9 खिलाड़ियों को PAK के खिलाफ विश्व कप में खेलने का अनुभव, पाकिस्तान में भी ऐसे पांच खिलाड़ी है…

विराट कोहली तो पिछले तीन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नौ और 2019 में 77 रन की पारी खेली थी।

News jungal desk: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के महामुकाबले में टीम इंडिया के पास दबाव से निपटने का भरपूर अनुभव होगा। आपको बता दे कि भारतीय टीम में 9 ऐसे क्रिकेटर हैं, जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल चुके हैं। 2015 और 2019 के विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के सूत्रधार और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ही रहे हैं। विराट 2015 में 107 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने थे, जबकि रोहित 2019 में 140 रन बनाकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुने गए थे।

विराट के पास है PAK के खिलाफ तीन मुकाबलो का अनुभव
आपको बता दे कि विराट कोहली तो पिछले तीन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। उन्होंने 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नौ और 2019 में 77 रन की पारी खेली थी। वर्तमान टीम में विराट और रोहित ही ऐसे दो क्रिकेटर हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में दो या उससे अधिक मैच खेल चुके है । वही पर रोहित ने 2015 के मैच में 15 रन बनाए थे।

शमी ने 2015 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम को किया था धराशाही
इन दोनों के अलावा भारतीय टीम में शामिल रवींद्र जडेजा (2015), रविचंद्रन अश्विन (2015), मोहम्मद शमी (2015), केएल राहुल (2019), हार्दिक पांड्या (2019), कुलदीप यादव (2019), जसप्रीत बुमराह (2019) भी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले खेल चुके हैं। शमी ने तो 2015 के मैच में 35 रन देकर चार विकेट भी लिए थे, वहीं केएल राहुल ने 2019 में 57 रन बनाकर रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की थी। कुलदीप ने 2019 में 32 रन देकर दो विकेट लिए थे और बाबर आजम को बोल्ड किया था।

पांच पाकिस्तानी क्रिकेटर भी खेल चुके है भारत के खिलाफ मैच
वहीं बात अगर पाकिस्तान की करे तो कप्तान बाबर आजम समेत पाकिस्तान के पांच क्रिकेटरों को 2019 के विश्व कप में भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है। ये क्रिकेटर बाबर, फखर जमान, इमाम उल हक, शादाब खान और हसन अली हैं। वही बाबर ने 2019 विश्व कप के मैच में 48 और फखर जमान ने 62 रन की पारी खेली थी। इमाम सात रन बना सके थे। हसन अली और शादाब खान बेहद महंगे साबित हुए थे। हसन ने नौ ओवर में 84 रन लुटाए थे, जबकि शादाब ने नौ ओवर में 61 रन खर्च किए थे।

Read also: दिल्ली-नोएडा में पराली के धुंए ने बढ़ा दी मुश्किलें, इन इलाकों में हालात खराब

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top