यूपी के एक स्कूल के 60 बच्चों का ग्रुप ऋषिकेश भ्रमण पर आया हुआ था। इनमें से एक छात्र फूलचट्टी के पास नदी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया है।
News jungal desk: ऋषिकेश फूलचट्टी के पास नदी में एक किशोर डूब गया। थाना लक्ष्मणझूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि फूलचट्टी में आश्रम के पास एक किशोर गंगा नदी में डूब गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च अभियान भी शुरू किया।
सोमवार को ऋषिकेश फूलचट्टी के पास गंगा नदी में डूबा छात्र उत्तर प्रदेश के एक स्कूल का है, जो कि 60 बच्चों के ग्रुप के साथ भ्रमण के लिए यहाँ आया हुआ था। किशोर कक्षा 7 का छात्र बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव में आने से वह बह गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल से पशुलोक बैराज तक सभी संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। किशोर का नाम साकिब (15) पुत्र इसरार अहमद, निवासी- ग्राम- हलौरा, तहसील- तुलसीपुर उत्तरप्रदेश है।
Read also: Fatima Sana Shaikh की वजह से हुआ था Amir Khan का तलाक?‘दंगल’ में बने थे एक्ट्रेस के पिता