Bihar News : रोज एक ही गंगा घाट पर नहाने वाला शख्स डूबा, नही लगा पाया गहराई का अंदाजा…

गंगा नदी अभी बिहार में कहीं भी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही, लेकिन करंट (तीखा बहाव) है। करंट इस हद तक है कि गंगा में रोज डुबकी लगाकर स्नान करने वाले को भी अंदाज लगाना मुश्किल हो गया की कहा कितना गहरा पानी है । ऐसे ही एक शख्स कीगंगा नदी में डूब कर मौत हो गई।

News jungal desk: बिहार के कई इलाकों में बाढ़ की तबाही है, लेकिन राहत की बात है कि गंगा राज्य में कहीं खतरे के निशान पर नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि गंगा के तेवर कमजोर हैं। कई इलाकों में अंदर ही अंदर नदी तल बहुत नीचे चला गया है। इसके अलावा करंट भी जबरदस्त है। रोज गंगा में स्नान करने वाले भी इस करंट का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं। पटना में सिटी के कंगन घाट पर रोज स्नान करने वाले एक शख्स की मौत ने एक तरह से चेतावनी दे दी है कि अभी गंगा से मजाक करना तो दूर, इधर झांकना भी खतरे से खाली नही है ।

Read also: दिल्ली सरकार ने किसानों को दी सौगात, पर एलजी की रोक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top