Lumax Dividend: कंपनियां अपने मुनाफे में से कुछ हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती हैं जिसे डिविडेंड या लाभांश के नाम से जाना जाता है. यह शेयरधारकों को कंपनी में भरोसा बनाए रखने के लिए आभार के रूप में दिया जाता है. डिविडेंड शेयर की बाजार वैल्यू नहीं बल्कि फेस वैल्यू पर आधारित होता है.
News Jungal Desk: तिमाही नतीजों के बाद कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एक और नाम लूमैक्स इंडस्ट्रीज का जुड़ गया है. लूमैक्स ने अपने शेयरधारकों के लिए 270 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर किया है. कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस लिहाज से इसके शेयरधारकों को हर शेयर पर 27 रुपये का लाभांश दिया जाएगा. कंपनी 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए अंतिम लाभांश दे रही है.
इस डिविडेंड के लिए अभी निदेशक मंडल (बोर्ड) की अनुमति लेना बाकी रह गया है. कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक 22 अगस्त 2023 को होनी है तभी इस पर अंतिम फैसला होगा. गौरतलब है कि डिविडेंड की सिफारिश निदेशक मंडल द्वारा ही की जाती है तो बैठक में इसे अनुमति मिलना बस एक औपचारिकता भर शेष है. लूमैक्स इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह बोर्ड से अनुमति मिलने के 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर देगी.
एक्स डिविडेंड डेट का जल्द हो सकता है ऐलान
एक्स डिविडेंड उस तारीख को कहते हैं जिस डेट तक शेयर खरीद लेने पर ही शेयरधारकों को डिविडेंड का लाभ दिया जाता है. अमूमन इसके अगले ही दिन (अगर अवकाश न हो तो) रिकॉर्ड डेट होती है. रिकॉर्ड डेट को कंपनी अपने शेयरधारकों की सूची देखती है जिनके पास डिविडेंड जाना है. लूमैक्स ने फिलहाल एक्स-डिविडेंड या रिकॉर्ड डेट का कोई ऐलान नहीं किया है.
पहले भी दे चुकी है डिविडेंड
लूमैक्स इससे पहले भी डिविडेंड दे चुकी है. कंपनी ने 2022 में 13.5 रुपये, 2021 में 7 रुपये और 2020 में 6 रुपये का डिविडेंड दिया था. उससे पहले 2019 में कंपनी ने 35 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. यानी पिछले 5 साल में लूमैक्स ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है.
Read also: दिल्ली की तिहाड़ जेल में फिर हुआ गैंगवार, गंभीर रूप से 2 कैदी घायल