News Jungal Media

Road accident: घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम को स्कूल वैन ने कुचला, बच्चे की मौके पर मौत, चालक मौके से फरार…

सिरसा में हुए दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलता हुआ अचानक से सड़क पर आ गया और तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बच्चे को कुचल दिया। जिसके कारण बच्चे की मौके पर मौत हो गई।

News jungal desk: सिरसा के गांव तिलोकेवाला में डेढ़ वर्षीय बच्चे की स्कूल वैन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद चालक स्कूल वैन लेकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल वैन रोडी के निजी स्कूल की बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे का पिता गांव में तिलोकेवाला में करियाणा की दुकान करता है।

उसका एक बेटा और एक बेटी है। डेढ़ साल का बेटा रोज की तरह पड़ोसी के घर सुबह खेलने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि घर का मुख्यगेट बंद था, लेकिन बच्चा दूसरे गेट से खेलते हुए बाहर आ गया। इसी दौरान स्कूल वैन आ गई और उसके ऊपर से गुजर गई। चालक वैन रोकने की बजाय भगाकर ले गया। इस हादसे के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।

Read also: कैबिनेट में उठेगा नांदेड़ के अस्पताल में हुईं मौतों का मामला, जांच समिति के गठन पर होगा फैसला

Exit mobile version