आज दिनांक 28/07/2023 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के मेडिसिन विभाग के सभागार मे एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इण्डिया, कानपुर अध्याय के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महोदय प्रोफेसर संजय काला एवं मुख्य संयोजक प्रोफेसर एस0के0 गौतम, मेडिसिन विभाग रहे ।
कार्यक्रम का आरम्भ मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए०सी० गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महोदय प्रोफेसर संजय काला एवं डा० रिचा गिर, उप प्रधानाचार्य के स्वागत एवं उद्बोधन से आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं हेपेटाइटिस से बचाव संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में लीवर से संबंधित बीमारियों, उपचार एवं बचाव के बारे में विभिन्न संकाय सदस्यों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।
1- प्रोफेसर एस०के० गौतम, सचिव ए०पी०आई कानपुर अध्याय द्वारा World Hepatitis Day Theme एवं लीवर संबंधित रोगों के बढ़ते हुए आंकड़ो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
2-डा० अशाक हुसैन दार, सहायक आचार्य, मेडिसिन ने हेपेटाइटिस बी के उपचार के बारे में बताया।
3- अमितेश यादव, सहायक आचार्य, बाल रोग द्वारा बच्चों में हेपेटाइटिस के उपचार एवं रोकथाम के विषय में बताया।
4- डा0 सुचित्रा त्रिपाठी, सहायक आचार्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा गर्भावस्था में हेपेटाइटिस के बारे में जानकारी प्रदान करी ।
5-डा० तनु मिड्ढा, आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा हेपेटाइटिस बी एवं सी के संचरण की विधा एवं बचाव के बारे में बताया।
6-डा0 आर0के0 जौहरी, आचार्य, सर्जरी विभाग, के द्वारा हेपेटाइटिस से बचाव हेतु सार्वभौमिक सावधानी के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में ए०पी०आई० कानपुर अध्याय की अध्यक्षा डा० रिचा गिरि एवं जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के समस्त क्लीनिकल विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके संकाय सदस्य, डा0 आर0के0 सिंह, प्रमुख अधीक्षक एवं डा० निलेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लाला लाजपत राय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय, प्रो० बी०पी० प्रियदर्शी, प्रो० सौरभ अग्रवाल, प्रो० बृजेश कुमार, प्रो0 रीना सिंह, प्रो० वर्मा रोजन्द्र कुमार, प्रो० विशाल कुमार गुप्ता, डा० जे०एस० कुशवाहा, डा० समीर गोविल, डा0 विनय कुमार, डा० एम०पी० सिंह, डा० युवराज गुलाटी, डा० शिवेन्द्र वर्मा, डा० ललित कुमार, डा० अशाक हुसैन दार, के अतिरिक्त इस चिकित्सा महाविद्यालय के अन्य परास्नातक तथा स्नातक छात्र उपस्थित रहें।
Read also: मेरठ में एक युवती ने सब्जी वाले पर चढ़ाई नई कार, हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती