News Jungal Media

सड़क हादसा: सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक छात्र की मौत एक गंभीर रुप से घायल…

हनुमानगढ़ में कार सवार युवक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है

News jungal desk: हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के पास कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक सवार छात्र की मौत हो गई, जबकि दुसरा उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौका देखते ही वहाँ से भाग निकला। पुलिस ने कार जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी के अनुसार जंक्शन थाना इलाके में मौजूद एक स्कूल के 2 छात्र गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी कचहरी रोड स्थित जंक्शन पुलिस थाने के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर घायल हो गए। 

दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र मयंक (16) पुत्र ओमप्रकाश निवासी भट्टा कॉलोनी हनुमानगढ़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे छात्र विपिन (16) पुत्र कन्हैयाल निवासी भट्टा कॉलोनी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।  

Read also: गोरखपुर: काफी दिनो से अवसाद में था कर्मचारी, जहर खाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव…

Exit mobile version