Site icon News Jungal Media

Bihar: तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सैर पर गई महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…

लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि जमुई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

News jungal desk: बिहार के जमुई में सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला को बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। यह घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुईमुंगेर मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर बाजार के पास की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर बाजार के पास सड़क जाम कर दिया। इससे आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं, मृतक महिला की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी महेश साह की 65 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार , रानी देवी सोमवार की सुबह सैर करने के लिए लक्ष्मीपुर बाजार की ओर निकली थी। जैसे ही वह जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग के लक्ष्मीपुर बाजार के पास पहुंची। तभी जमुई की ओर से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको कुचल दिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। काफी समझाने के करीब आधे घंटे के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका। फिर पुलिस मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी करने लगी।

घटना को लेकर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ट्रक चालक और उसके मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read also: खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार, बस ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत छह लोगों की गई जान…

Exit mobile version