पानी की टंकी की खुदाई में अचानक निकली मूर्ति, अब उस जगह की जा रही मंदिर बनाने की मांग

पूरनपुर एसडीएम राकेश शुक्ला ने बताया कि खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की जानकारी मिली है. पूरे प्रकरण में जांच कराई जा रही है. मूर्ति पुरानी है कि नहीं इस पर जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव है

News jungal desk:- यूपी के पीलीभीत में एक अजब गजब मामला सामने आया है । एक पानी की टंकी के निर्माण कार्य की खुदाई के दौरान एक मूर्ति निकल आई. जानकारों के मुताबिक यह मूर्ति काफी प्राचीन बताई जा रही है । और वहीं मूर्ति के निकलने के बाद से ही दूरदराज के इलाकों से पूजन के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

दरअसल, पूरा मामला पीलीभीत के पूरनपुर इलाके के चांट फिरोजपुर गांव का है । और जहां गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है । और निर्माण कार्य के लिए जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई कराई जा रही थी । और इसी दौरान मंगलवार सुबह तकरीबन 8 बजे खुदाई के ही दौरान अचानक धातु की एक मूर्ति निकल आई है ।

ग्रामीणों ने शुरू की पूजा अर्चना

मूर्ति पर वहां खेल रहे बच्चों की नजर पड़ी है । और बच्चों ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. खुदाई की दौरान मूर्ति मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई है । धीरे धीरे हजारों ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए और ग्रामीणों ने मूर्ति को उसी स्थान पर स्थापित कर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया. हाल फ़िलहाल मौके पर हजारों की संख्या ग्रामीण मौजूद है ।

अब टंकी की जगह मन्दिर बनाए जाने की मांग

पूरे मामले में अब राजनीति भी गर्मा गई है. जिस स्थान पर टंकी के निर्माण कार्य के लिए खुदाई शुरू की गई थी वहां अब मूर्ति के मिलने के बाद ग्रामीण मन्दिर बनाए जाने की मांग पर अड़ गए हैं. मौके पर पहुंचे पूरनपुर विधायक पुत्र ने हाल फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पूरनपुर एसडीएम राकेश शुक्ला ने बताया कि खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की जानकारी मिली है. पूरे प्रकरण में जांच कराई जा रही है. मूर्ति पुरानी है कि नहीं इस पर जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव है.

Read also :- बिना Visa के भी कर सकते हैं आप सैर,यह छूट अगले महीने से शुरू होकर अगले साल मई तक चलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *