नालंदा में बाइक की टक्कर लगने घायल हुई छात्रा की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।
News jungal desk: बिहार के नालंदा में सोमवार की रात एक मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुई एक छात्रा की मौत हो गई। मामला तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के वरसियावां गांव के पास का है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी राजेश कुमार की बेटी आरती कुमारी (12) के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि आरती कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय वरसियावां से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। तभी स्कूल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं, छात्रा को टक्कर मारने के बाद चालक मोटरसाइकिल छोड़ मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दी। उसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई । मौत की पुष्टि के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। देर रात पुलिस शव का पोस्टमार्ट कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंची। तेलहाड़ा थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त कर वाहन नम्बर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, शव को भी पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।