कासगंज: घर में अचानक लगी आग , परिवार के लोगों में मची अफरा-तफरी, घर में रखा सामान जलकर हुआ राख…

घर में कोई नहीं था, उसी समय आग लग गई। आग की लपटों को उठते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आग पर  काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबु मिल गया।

News jungal desk: कासगंज के ग्राम हिम्मतपुर सई में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सब सामान जलकर राख हो गया जिसमे एक लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।

ग्राम हिम्मतपुर सई निवासी प्रेमपाल के घर में दोपहर के समय अचानक भयानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घर से आग की लपटें उठने लगीं। इसी के साथ ही धुआं निकलने लगा। जिस समय आग की घटना हुई, उस समय घर पर कोई नहीं था। जब ग्रामीणों ने घर से धुंआ निकलते देखा तो वे मौके पर एकत्रित हो गए। परिवार के सदस्यों को आग लगने की सूचना दी। 

बहुत मेहनत के बाद पाया आग पर काबू 

सूचना पाकर गृहस्वामी व अन्य लोग घर पहुंच गए। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिया। काफी प्रयास के बाद अगा बुझ सकी। आग लगने से घर में रखा डबल बैड, ड्रेसिंग टेबिल, अलमारी, कूलर आदि जल गया। गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। आग लगने से एक लाख रुपये अधिक का नुकसान हो गया।

Read also: डेंगू में पपीता के पत्ते,गिलोय और बकरी का दूध कितना लाभकारी है ? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताई हकीकत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top