News Jungal Media

Ghaziabad Fire: धूप और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में लगी भयानक आग, धूआं उठता देख मचा हड़कंप…

धूप और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में भयानक आग लग गई। धूआं उठता देख पूरा इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

News jungal desk: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी क्षेत्र में कृष्णा विहार कॉलोनी में एक धूप और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में भयानक आग लग गई। धूआं उठता देख पूरा इलाके में अचानक हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही तुरंत दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से रवाना हुए और एक फायर टेंडर साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी फौरन घटनास्थल के लिए रवाना करने की मांग की गई। तीनों फायर टेंडर के साथ फायर सर्विस यूनिटस ने मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि लगभग 100 वर्ग मीटर में बने दोमंजिला भवन के भू एवं प्रथम दोनों तलों में आग लगी हुई है। पहुंच मार्ग अत्यन्त खराब होने के कारण फायर टेंडर घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर खड़ा करके वहीं से होज लाईन बिछाकर पम्पिंग कार्य शुरू करके आग को बुझाना शुरू किया गया। इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति आदि को कोई हानि नहीं पहुंची है। इस फैक्टरी में मानकों के अनुसार अग्निशमन की कोई व्यवस्था स्थापित नहीं थी।

Read also: बिहार के शिक्षा मंत्री को जगद्गुरु की खुली चुनौती,बोले- मां का दूध पिया हो तो …

Exit mobile version