News Jungal Media

Panipat: जूते के शोरूम में लगी भयानक आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर पाया काबू…

समालखा चौकी इंचार्ज हरनारायण भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को एक तरफ कर दमकलकर्मियों को रास्ता दिलवाया। दमकल कर्मचारियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

News jungal desk: पानीपत के समालखा कस्बे के रेलवे रोड स्थित एक जूतों के शोरूम में शनिवार को भयानक आग लगने से लाखों का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने दो गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शोरूम मालिक मोनू अहलावत ने बताया कि जब वह सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे शोरूम बंद कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। वह वापस पहुंचा तो उसकी दुकान के बाहर भीड़ लगी हुई थी और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।

दमकलकर्मी रविंद्र बैनीवाल ने बताया कि उनको 8:29 बजे डायल 112 से आग लगने की सूचना मिली थी। दो गाड़ियों के साथ टीम मौके पर पहुंची है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read also: भारत माता के जयकारे पर भड़की ये नेता बोलीं- नारा लगाना है तो ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के लगाइए

Exit mobile version