News Jungal Media

सिलेंडर में अचानक लगी भयानक आग, चार झुलसे, फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई घटनास्थल…

किच्छा में एक घर में सिलेंडर में आग लग गई। सूचना पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, दमकल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच पाई। अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

News jungal desk: नई सुनहरी के एक घर में एक सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, दमकल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। संकरी गलियां होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचने में नाकाम रही । बताया जा रहा है कि अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह झुलस गए।

सभी घायलों को डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया है। घटना के बाद नई सुनहरी में शोक का महोल फैल गया । नई सुनहरी के छेदा लाल की घर के बाहर किराने की दुकान है। इस घर में कनमन बरेली निवासी राजू (38) उनकी पत्नी प्रेमवती (37) और शाहजहांपुर निवासी राजो (34) पत्नी सुनील किराये पर रहते हैं। देर शाम घर में अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने घायलों को सीएचसी भिजवाया और दमकल कर्मियों को सूचना दी। 

गलियां संकरी होने के कारण दमकल वाहन घर तक नही पहुंच सका। बाद में पड़ोस के लोगों ने घर पर लगी आग को किसी तरह से बुझाया। आग से घर के अंदर का सामान आदि जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि ग्राम दोंदा बरेली निवासी रामवीर किसी काम से इस घर आया था कि आग लग गई। लोगों ने बताया कि इस घर का मालिक छेदा लाल अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था। 

Read also: बदमाशों में खत्म हुआ पुलिस का खौफ, ढाबे में चाय पी रहे शख्स की हत्या

Exit mobile version