वर्ष 2018 से अब तक कुल देश भर से गायब हुए 2.75 लाख बच्चे, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लड़कियां, मध्य प्रदेश शीर्ष पर

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में जो आंकड़े पेश किए हैं उनके अनुसार वर्ष 2018 से अब तक कुल 2,75,125 बच्चे गायब हुए, इनमें से 2,12,825 लड़कियां हैं. लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक 2 लाख, 40 हजार (2,40,502) बच्चों को ढूंढ निकाला गया, इऩमें 1,73,786 (1.73 लाख) लड़कियां हैं

News jungal desk : पिछले पांच सालों में देश भर में 2 लाख, 75 हजार से ज्यादा बच्चे गायब हुए हैं. गायब हुए बच्चों में 2 लाख, 12 हजार लड़कियां हैं. यह जानकारी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पिछले हफ्ते लोकसभा में दी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में जो आंकड़े पेश किए हैं उनके अनुसार वर्ष 2018 से जून 2023 तक कुल 2,75,125 बच्चे गायब हुए है । इनमें से 2,12,825 लड़कियां हैं । लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक 2 लाख, 40 हजार (2,40,502) बच्चों को ढूंढ निकाला गया, इऩमें 1,73,786 (1.73 लाख) लड़कियां हैं ।

स्मृति ईरानी ने एक लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार की चाइल्ड हेल्पलाइन लापता बच्चों को ढूंढने के लिए देश भऱ में काम कर रही है। लापता बच्चों को तलाशने के लिए ट्रैक चाइल्ड पोर्टल भी है ।

सबसे अधिक बच्चे मध्य प्रदेश से गायब हुए हैं. मध्य प्रदेश में गायब हुए बच्चों की संख्या 61 हजार से अधिक है. बच्चे गायब होने के मामले में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इस राज्य के 49 हजार से ज्यादा बच्चे गायब हैं. रिपोर्ट के अनुसार सात राज्यों मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और छत्तीसगढ़  में सबसे ज्यादा बच्चे गायब होते हैं. इन राज्यों में गायब हुए कुल बच्चों की संख्या 2 लाख, 14 हजार, 664 है. यानी कुल लापता बच्चों में से 78 फीसदी तो इन्हीं सात राज्यों के हैं ।

Read also : दिल्ली आबकारी विभाग मेट्रो ट्रेनों में शराब की दो बोतलें ले जाने के नियम में बदलाव चाहता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top