बॉलीवुड एक्‍टर गोव‍िंदा के एक ट्वीट से मचा हंगामा, एक्‍टर ने दी सफाई- ‘उन्‍होंने सोचा, मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं’

हरियाणा के नूहं से शुरू हुई ह‍िंसा अब राज्‍य के कई हि‍स्‍सों में फैल गई है. ह‍िंसा पर गोव‍िंदा का एक ट्वीट बुधवार को अचानक चर्चा में आ गया. गोव‍िंदा के अकाउंट से इस ट्वीट में लि‍खा गया था, ‘हम क‍िस स्‍तर पर आ ग‍िरे हैं? जो लोग खुद को ह‍िंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं, उन्‍हें शर्म आनी चाहिए

News Jungal Desk:हरियाणा के नूहं से शुरू हुई ह‍िंसा अब राज्‍य के कई हि‍स्‍सों में फैल गई है । और नूहं में हुई दो समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गयी है । जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं । हरियाणा में चल रही इस ह‍िंसा पर बॉलीवुड एक्‍टर गोव‍िंदा का एक ट्वीट बुधवार को अचानक चर्चा में आ गया था गोव‍िंदा के ट्व‍िटर अकाउंट से सामने आए इस ट्वीट के बाद उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल क‍िया जाने लगा था । लेकिन अब गोविंदा ने एक वीड‍ियो जारी कर अपनी सफाई दी है कि उन्‍होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं कि और ये हरकत उनका अकाउंट हैक कर की गई है । गोविंदा ने कहा कि मुझे लगता है कि इलेक्‍शन आने वाले हैं और लोगों को डर है कि मुझे ट‍िक‍िट न म‍िल जाए, इसलि‍ए ऐसी साज‍िश की गई है।

गोविंदा का ये ट्वीट हरियाणा में मुस्‍ल‍िम समुदाय के लोगों की दुकाने लूटने के संदर्भ में क‍िया गया । और इस ट्वीट के फौरन बाद कमेंट सेक्‍शन में लोगों ने गोव‍िंदा को ट्रोल करना शुरू कर द‍िया था । थोड़ी ही देर में ये ट्वीट हटा ल‍िया गया था । साथ ही गोव‍िंदा ने तुरंत अपना ट्व‍िटर अकाउंट भी ड‍िलीट कर द‍िया है । और गोव‍िंदा के अकाउंट से इस ट्वीट में लि‍खा गया था, ‘हम क‍िस स्‍तर पर आ ग‍िरे हैं? जो लोग खुद को ह‍िंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं, उन्‍हें शर्म आनी चाहिए. अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं.’

गोव‍िंदा ने अब अपनी सफाई में एक वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है । और ज‍िसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ हेलो दोस्‍तों, हरियाणा की ह‍िंसा पर क‍िए गए वीड‍ियो को मुझसे न जोड़ें. मैंने ये नहीं क‍िया है. क‍िसी ने मेरा अकाउंट हैक‍ क‍िया था. इस अकाउंट को मैं कई सालों से इस्‍तेमाल ही नहीं करता हूं. मेरी टीम भी मना कर रही है । वो मुझसे पूछे ब‍िना कर भी नहीं सकते. मैं साइबर क्राइम में ये मामला लेकर जाउूंगा. हो सकता है अभी ये इलेक्‍शन का दौर चलने वाला है, तो क‍िसी ने ये सोच ल‍िया होगा कि मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं तो इसल‍िए ऐसा क‍िया गया है. मैं कभी ऐसा करता नहीं. क‍िसी के ल‍िए मैं ऐसा नहीं कहता है ।

आपको बता दें नूंह में हुई इस ह‍िंसा के बाद 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । हिंसा के बाद से हरियाणा के 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिये गए हैं । हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों के हित को देखते हुए और शांति स्थापित करने के लिए नूंह (Nuh), फरीदाबाद(Faridabad), पलवल (Palwal) के अलावा गुरुग्राम (Gurugram) जिला के उपमंडल सोहना, पटौदी, मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है ।

यह भी पढ़े : Nuh हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत…हिंसा के मामले में अब तक 41 FIR दर्ज, 116 लोग गिरफ्तार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top