हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार में आग लग गई। कार पूरी तरह जल गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था। डीएसपी सुदंरनगर भरत भूषण ने बताया कि शव को खाई से निकाल लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
News jungal desk: सुदंरनगर के चरखडी में देर रात एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक प्रेसी से चरखडी अपने घर आ रहा था। चरखडी पहुंचने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर भयानक हादसा हो गया। मृतक की पहचान खूबराम (33) पुत्र टेकचंद गांव चरखडी उपतहसील निहरी उपमंडल सुदंरनगर के रूप में की गई है।
हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरते ही कार में भयानक आग लग गई। कार पूरी तरह जल गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था और अपने पीछे एक बेटा व बेटी छोड़ गया है। डीएसपी सुदंरनगर भरत भूषण ने बताया कि शव को खाई से निकाल लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Read also: घर के अंदर कोयला जलाकर सो गया परिवार, दम घुटने हुई चार युवकों की मौत…