Site icon News Jungal Media

Road Accident: पीरनिगाह माथा टेकने जा रहे युवक को पिछे से कार ने मारी टक्कर, एक की हुई मौत एक घायल…

ऊना जिले में हरोली के भदसाली में एक सड़क हादसे में पंजाब निवासी युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक धार्मिक स्थल पीरनिगाह जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। 

News jungal desk: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हरोली के भदसाली में एक सड़क हादसे में पंजाब निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक धार्मिक स्थल पीरनिगाह जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संदीप कुमार निवासी गांव गुज्जर कलां, नवांशहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरजीत कुमार निवासी गांव मरूला गढ़शंकर, जिला होशियारपुर घायल है। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हरजीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पीरनिगाह माथा टेकने जा रहा था। जब वह भद्साली पहुंचा तो ऊना की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को पिछे से टक्कर मार दी।  डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज के जांच की जा रही है।

Read also: Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का रुख बदला, कई भागों में हुई झमाझम बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट…

WhatsappFacebookTwitterLinkedinEmail
Exit mobile version