News Jungal Media

Aadhar Card New Rules 2024 :UIDAI के नये नियम के अनुसार आधार में नाम और जन्म तिथि बदलवाने में होगी कठनाई ,लगेंगे ये जरुरी कागज

Aadhar Card New Rules 2024 :अब बिना जन्म प्रमाणपत्र के आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम में बदलाव नहीं सकेंगे। जन्म प्रमाण पत्र के साथ मार्कशीट जरूरी कर दी गई है। अभी प्रधान, विधायक या किसी पीसीएस अधिकारी से प्रमाणित पत्र के माध्यम से बदलाव हो जाता था। यूआईडीएआई के बदले नियमों से आवेदक परेशान हो रहे हैं।

Aadhar Card New Rules 2024

अब आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना आसान नहीं रहा। यूनीक आईडेंटिटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के बदले नियमों से आवेदक परेशान हैं। जन्मतिथि में संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट को आवश्यक (UIDAI circular on date of birth) कर दिया गया है।

Read More : Zomato Share Price 2024 :आखिर क्यों इस साल जोमैटो का शेयर में आयी बढोत्तरी, लोगो के एक साल में बना दिए तीन लाख

वहीं, पूरा नाम बदलने पर भारत सरकार की गजट प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। 60 फीसदी संशोधन इन्हीं के हैं। अभी तक प्रधान, विधायक या किसी पीसीएस अधिकारी से प्रमाणित किए हुए पत्र के माध्यम से बदलाव हो जाता था। 

इसके साथ ही जन्मतिथि में संशोधन के लिए एक व नाम के संशोधन में महज दो अवसर दिए जा रहे हैं। भारत सरकार ने निजी कंपनियों ने आधार कार्ड (UIDAI update Aadhaar rules) बनाने वालों ने नाम के अक्षर , पता और जन्मतिथि गलत भर दी। 

कई ग्रामीणों के तो पते भी बदल दिए। जब आधार एक पहचान बना तो सरकार ने सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता, मोबाइल, पैन कार्ड इत्यादि को आधार से लिंक करा दिया। इसके बाद गड़बड़ी का पता चला। लोग आधार सेवा केंद्र में नाम और जन्मतिथि में संशोधन (Aadhar Card New Rules 2024) कराने पहुंचने लगे।

Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी

प्रधान का लेटरपैड, पड़ोसियों से पूछताछ, हलफनामा भी (Aadhar Card New Rule)

कानपुर जिले के आधार सेवा केंद्र के आपरेशन मैनेजर अजय कुमार जी बताते हैं कि 18 साल से कम उम्र में जन्मतिथि बदलवाने में जन्म प्रमाण पत्र और उससे ऊपर के पुरुष और महिला की जन्मतिथि बदलने के लिए हाईस्कूल की फोटो वाली मार्कशीट से संशोधन होगा। 

सरकारी सेवा के लोग अपने पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन, हाईस्कूल पास न करने वाली महिलाएं व पुरुषों के संशोधन में दिक्कत है। इनके लिए जन्म प्रमाण पत्र (aadhar card update documents required) जरूरी है। अगर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कत हो रही है तो फिर ये प्रधान के लेटर पैड के साथ पड़ोसियों से पूछताछ होगी।

एक हलफनामा बनवाकर देना होगा, साथ में माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhar Card Update) लगाना होगा। यही नहीं किसी एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे में उम्र की प्रमाणिकता भी कराना जरूरी है, उसको आधार कार्यालय में जमा करते हैं तो जन्म तिथि में बदलाव हो जाएगा।

Read More : Wrong Account Money Transfer : यदि आपका पैसा गलती से किसी और के बैंक अकाउंट में चला जाता है तो जाने कैसे ये पैसा आएगा वापस

Exit mobile version