News Jungal Media

Auraiya Accident: चालक की लापरवाही से हुआ हादसा श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे पर पलटी, 1 की मौत और 20 घायल…

सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और घायलों को सैफई रेफर किया गया है।

News jungal desk: फतेहपुर जिले के खागा कस्बे से 60 श्रद्धालुओं  को लेकर वृंदावन धाम मथुरा जा रही प्राइवेट बस औरैया कोतवाली क्षेत्र के जनेतपुर गांव के पास हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हो गए । घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला की मौत और कई लोगों के गंभीर घायल होने पर कोहराम मचा रहा। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी, एसडीएम समेत कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। बताया जा रहा है की बस में सवार श्रद्धालुओं के अनुसार सोमवार रात 10 बजे फतेहपुर जिले के खागा से प्राइवेट ट्रेवल्स बस 60 सवारियों को लेकर मथुरा, वृंदावन के लिए रवाना हुई।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे के करीब बस जैसे ही औरैया कोतवाली क्षेत्र के जनेतपुर गांव के सामने पहुंची, तभी चालक ने संतुलन खो दिया। बस लहराते हुए सड़क पर पलट गई। बस में सवार शकुंतला (50) पत्नी कृपाल सिंह निवासी मीसा, थाना थरियांव फतेहपुर की मौके पर मौत हो गई।

बस को सड़क से हटा कर मार्ग किया गया साफ
वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य में तेजी दिखाते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस को सड़क से हटवा कर मार्ग साफ किया। सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम अखिलेश कुमार ने अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जाना।

हादसे में घायल हुए लोग
सड़क हादसे में प्रवांशी (17), नंदलाल (65), वीरमती (40), सुनीता (35), केवट सिंह (50), रतीश (60), केशवती (40), हीरामनी (60), सावित्री (40), रामकली (50), शिवरानी (70), छिद्दू (65), कुलावती (60), हीरामणी (45), जगजीत (40), रमेश (40), रामरानी (62) घायल हुए हैं।

Read also: सावन में भी खुद को रोक नहीं पाए लालू यादव खा रहे मटन-चिकन, बोले- कंट्रोल नहीं होता

Exit mobile version