फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा दिन पर दिन मुसीबत में फसती नजर आ रही हैं । जयाप्रदा के खिलाफ NBW जारी किया गया है .19 दिसम्बर को कोर्ट में सुनवाई होगी । आचार सहिंता केस में तीसरी बार वारंट जारी किया गया है.
News Jungal Desk : बता दें कि पूरा मामला ये है कि रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने आचार संहिता मामले में बार-बार बुलाने पर कोर्ट में पेश न होने पर पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा Jayaprada के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है. इससे पहले भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था.साथ ही एसपी रामपुर को भी कोर्ट ने आदेश जारी किया कि वो जयाप्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें.
जानकारी के लिए ये भी बता दें कि जयाप्रदा ने अपनी जो जमानती लगाई थी.उन दोनों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है.अब एनबीडब्ल्यू एसपी के थ्रू जाएंगे. जयाप्रदा अदालत का सम्मान नहीं कर रही हैं.लगातार कई तारीखें पहली भी नहीं आती रही है. और अब जब एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है. तब से भी उपस्थित नहीं हो रही है.
यह भी पढ़े : Delhi JNU : धरना-प्रदर्शन और देशविरोधी नारेबाजी करने वालों पर प्रशासन सख़्त, लगेगा ज़ुर्माना