Adani Group Stocks: स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी समूह के लिस्टेड सभी 10 शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है | ग्रुप के स्टॉक्स 20 फीसदी तक जा गिरे |
अडानी समूह के चेयरमैन और गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों (Adani Stocks Down Reason) के चलते भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह के लिस्टेड स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरे हैं | अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है |
अडानी एनर्जी सोल्युशंस का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ खुला है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया है | समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 2539 रुपये पर जा लुढ़का है और इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा है |
अडानी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी, अडानी पावर में 16 फीसदी की गिरावट (gautam adani news) देखी जा रही है |
read more : Swiggy IPO: स्विगी का IPO आज लिस्ट होगा ,जानें निवेशकों को होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान !
अडानी समूह के शेयर्स गिरे धड़ाम (Adani Group Share Crash)
गुरुवार 21 नवंबर, 2024 को शेयर बाजार के खुलते ही अडानी समूह के शेयरों में मातम छा गया | समूह की लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के शेयर्स भरभरा कर जा गिरे | अडानी एनर्जी सोल्युशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 697.70 रुपये पर जा लुढ़का और स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है |
अडानी टोटाल गैस (Adani Total Gas) 14 फीसदी की गिरावट के साथ 577.80 रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 18 फीसदी की गिरावट के साथ 1159 रुपये, एसीसी (ACC) का शेयर 10 फीसदी की गिरावट के बाद 1966.55 रुपये पर जा (adani group stocks update) गिरा है | अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) भी 10 फीसदी जा गिरा है और शेयर में लोअर सर्किट लग गया है |
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) का शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 1160 रुपये, अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 8 फीसदी गिरकर 301 रुपये पर कारोबार कर रहा है | एनडीटीवी (NDTV) का शेयर 9.94 फीसदी गिरकर 152.02 रुपये पर जा गिरा |
अडानी पावर (Adani Power) का शेयर 15.34 फीसदी की गिरावट के साथ 443.70 रुपये पर जा गिरा | अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का शेयर 10 फीसदी तक गिरने के बाद 2539 रुपये पर आ गया है और इस शेयर में भी लोअर सर्किट लगा है |
Read More : IGL Share Price: इंद्रप्रस्थ और महानगर गैस के शेयर में भारी गिरावट, सीएनजी के दाम बढ़ने की संभावना!