News Jungal Desk:– फिल्म आदिपुरुष ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस (box office) पर तहलका मचा दिया। एक ओर फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो कमाई के मामले में इसका प्रदर्शन बढिय़ा है। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में दूसरे दिन कमी देखने को मिली है।
(film Adipurush) ने पहले ही दिन 86.75 करोड़ रुपये के साथ box office पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन विरोध के चलते इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, गिरावट के बावजूद यह 2 दिन में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है।
ऐसे में social media पर फिल्म की आलोचना हो रही है, लेकिन मेकर्स का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर ही डायलॉग को ऐसा रखा है।
शुक्रवार को फिल्म की कमाई में फिल्म आदिपुरुष (film Adipurush) की वजह से थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अब वीकेंड पर फिर से कमाई में बढ़त दिखी है।
Read also: बाड़मेर में तूफान से महातबाही,जलभराव में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 1 शख्स लापता