Site icon News Jungal Media

Adipurush : Kriti Sanon ने की Prabhas की तारीफ, कहा-प्रभु राम जितने सरल हैं

News Jungal Desk: – बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) ने फिल्म Adipurush में अपने को-एक्टर Prabhas की तारीफ की है। भूषण कुमार निर्मित और Om Raut निर्देशित Adipurush में प्रभास, सैफ अली खान, Kriti Sanon, देवदत्त गजानन नागे, सोनल चौहान, वत्सल सेठ आदि प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में Prabhas भगवान राम, कृति माता सीता, Saif Ali Khan लंकेश और Sunny Singh लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। 

Kriti Sanon ने Prabhas की तारीफ करते हुए कहा, मैंने सुना था कि Prabhas अपने आप में रहने वाले रिजर्व इंसान है और शुरुआत में मुझे वह शर्मीले लगे। लेकिन ज्यादा कुछ जानने के लिए नहीं था। मैंने यूं ही इस बारे में बात करना शुरू कर दिया कि कैसे मेरी पहली फिल्म एक तेलुगु फिल्म थी और उस भाषा में अभिनय करना कठिन था जिसे मैं नहीं जानती। फिर वो खुल गए और बात करनी शुरू कर दी।

 Prabhas अविश्वसनीय रूप से जमीन से जुड़े हुए और सम्मानित इंसान हैं। उनकी आंखें बहुत एक्सप्रेसिव हैं और उनका नेचर शांत है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उनके अलावा कोई और राघव का किरदार निभा सकता था। फिल्म ‘Adipurush’ में 16 June 2023 को रिलीज होगी। 

यह भी पढ़े :फिल्म Fukrey 3 की नई रिलीज डेट आई सामने….

Exit mobile version