कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्रों को ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डब्ल्यू आर एन कराना जरूरी कर दिया गया है. बिना इसके वह कानपुर विश्वविद्यालय या इससे जुड़े महाविद्यालयों में दाखिला नहीं पा सकेंगे. अभी तक इस की अंतिम तिथि 7 अगस्त थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है.
Newjs Jungal Desk: कानपुर विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में और विश्वविद्यालयों से जुड़े 700 महाविद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब 14 अगस्त तक लोग ऑनलाइन आवेदन करके अपनी सीटें बुक कर सकेंगे. लगातार विश्वविद्यालय द्वारा कई बार तारीख बढ़ाई गई है,जिसके पीछे की वजह एडमिशन की कमी को बताया जा रहा है. एडमिशन की कमी की वजह से लगातार तारीख बढ़ाई जा रही है.
कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए छात्रों को ऑनलाइन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डब्ल्यू आर एन कराना जरूरी कर दिया गया है. बिना इसके वह कानपुर विश्वविद्यालय या इससे जुड़े महाविद्यालयों में एडमिशन नहीं पा सकते हैं. अभी तक इस की अंतिम तिथि 7 अगस्त थी लेकिन अब इसको बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दिया गया है.
300 रुपये का शुल्क देना होगा
14 अगस्त तक जो छात्र छात्राएं कानपुर विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों में दाखिला लेना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उनको ₹300 का शुल्क देना होगा. ऑनलाइन आवेदन के बाद ही उन्हें विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में दाखिला मिल सकेगा.
कानपुर विश्वविद्यालय ने आवेदन की तिथि अब तक 8 से 10 बार बड़ा चुका है. जिसके पीछे की वजह है कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कोर्स में तो दाखिले पर्याप्त हो चुके हैं. लेकिन इससे जुड़े 700 महाविद्यालयों में दाखिले का प्रतिशत बेहद कम है. अभी 50% से कम सीटें भरी है. जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा लगातार तारीखें बढ़ाई जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा दाखिले हो सके.
14 अगस्त किया गया आवेदन की अंतिम तिथि
कानपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल यादव ने बताया कि अभी तक कानपुर विश्वविद्यालय मैं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया गया है. इसकी तिथि आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं इसका फैसला 14 अगस्त को एकेडमिक बैठक में निर्धारित किया जाएगा.
Read also: तिलक वर्मा को क्या वर्ल्ड कप में मौका देने की इन दिग्गजों ने उठाई मांग