Site icon News Jungal Media

अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपनाए ये तरीके, कभी नही होंगे बीमार

स्वस्थ गतिविधि में चलना, खेल, नृत्य, योग, दौड़ना या अन्य गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं जिनका आप आनंद लेते हैं। प्रात योग करना ,सही खान पियन ।

News Jungal Desk : खान पान के बदलते दौर में लोगों का अपने स्वास्थ के प्रति चिन्तित होना लाजमी है। कुछ ऐसी गतिविधियां हैं जिसको करने से आप अपने आप को काफी हद तक स्वस्थ रख सकते हैं।स्वस्थ गतिविधि में चलना, खेल, नृत्य, योग, दौड़ना या अन्य गतिविधियाँ शामिल हो सकती हैं जिनका आप आनंद लेते हैं। ढेर सारे फलों, सब्जियों और साबुत अनाज के साथ संतुलित, कम वसा वाला आहार लें। ऐसा आहार चुनें जिसमें वसा और कोलेस्ट्रॉल cholesterol कम हो और चीनी, नमक और कुल वसा कम मात्रा में हो।

यह भी पढ़े : “बदला है यूपी बदलेंगे देश” अखिलेश बनेंगे पीएम, पोस्टर हुआ वायरल

Exit mobile version