News Jungal Media

बाजार राखियों के नए कलेक्शन से सजे,एक से बढ़कर एक है डिजाइन, जानें कितनी है कीमत

लखनऊ में कई छोटे-बड़े बाजार हैं, जहां राखी की दुकानें सज गई हैं. इनमें से एक यहियागंज बाजार भी है. जो रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई है और राखियों की खरीदारी करने वालों से भरी भीड़ हुई है. आपको यहां काफी सस्ते दामों में रंग-बिरंगी राखियां मिल जाएंगी

News jungal desk : रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ चुका है । और बस कुछ ही दिन बाकी हैं और बहनें अपने भाइयों को इस खास दिन पर राखी बांधने का इंतजार कर रही हैं । और यह त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत करने का है . वैसे तो बहनें अपने भाइयों को राखी के तौर पर एक कलावा भी बांधकर इस त्यौहार को मना सकती हैं । और बहनें अपने पसंद की राखी बांधना ज्यादा पसंद करती हैं और बाजार में सुंदर राखी की खोज करती हैं ।

लखनऊ में कई छोटे-बड़े बाजार हैं । और जहां राखी की दुकानें सज गई हैं . इनमें से एक यहियागंज बाजार भी है जो रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई है और राखियों की खरीदारी करने वालों से भरी भीड़ हो हुई भी है. यहां के दुकानों में विभिन्न डिजाइन और प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं, जिनमें से बहनें अपनी पसंद की राखी चुन सकती है ।

रंग -बिरंगी और कार्टून राखियां
यहां के एक दुकानदार ने बताया कि वह 45 साल से राखी बेच रहे हैं और वह सीजनल काम करते हैं.अभी रक्षाबंधन का समय है तो राखी बेचने का काम कर रहे हैं. उनका कहना है इस बार राखी का बाजार काफी अच्छा है और लोग रंग-बिरंगी डिजाइनर राखियों के साथ-साथ बच्चों के पसंदीदा कार्टून करेक्टर वाली राखियां खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह होलसेल काम करते हैं और उनके पास हर ग्राहक के बजट के अनुसार सामान है. यहां पर राखी 50 पैसे से शुरू होकर रेट डिजाइन और क्वालिटी के हिसाब से बढ़ते है.

ग्राहकों को कलेक्शन मिल रहा
एक ग्राहक ने बताया कि उन्हें अपने बजट के अनुसार यहां पर विभिन्न प्रकार की राखियां मिल रही है. चाहे वह बच्चों के टेडी बियर वाली राखी हो या स्टोन की राखी हो इनके पास कम रेट में एक अच्छा कलेक्शन मिल जाता है, जिसे वह अन्य जगहों पर नहीं देख सकते हैं.

Read also : तोशाखाना केस में इमरान खान दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा

Exit mobile version