बुधवार को नूंह शहर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने आ रहे भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को यहां घुसने की इजाजत नहीं दी गई है ।
News jungal desk : हरियाणा के नूंह हिंसा के बाद हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं । और ऐसे में अब सियासत भी होने लगी है । और मंगलवार को जहां कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाने से रोका गया था. अब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को भी नूंह जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को नूंह शहर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने आ रहे भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को यहां घुसने की इजाजत नहीं दी गई है । और सूत्रों के अनुसार, इससे पहले, कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को भी मंगलवार को नूंह जिले की सीमा पर ही रोक दिया गया था । और ठीक इसी तरह भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को भी नूंह-गुरुग्राम जिले की सीमा पर ही रोका जाएगा । पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गई है ।
इंटरनेट बैन तीन दिन बढ़ाया
नूंह में फिलहाल इंटरनेट बैन रहेगा. 11 अगस्त तक इंटरनेट को बंद किया गया है. प्रशासन अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है । और किसी भी तरह की अफवाह और संदेशों के आदान प्रदान के शंकाओं को देखते हुए फिलहाल नेट को बैन किया गया है. इसी तरह नूंह में कर्फ्यू में 9 अगस्त बुधवार को भी ढील दी गई है. प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग आवाजाही कर सकते हैं. डीसी नूंह की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं ।
Read also : पुलिस, राजस्व अधिकारियों ने विरुधुनगर भाजपा कार्यालय से भारत माता की मूर्ति हटाई