Site icon News Jungal Media

घरेलू LPG सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर में मिली छूट, इतनी होगी कीमत !

घरेलू LPG सिंलेडर पर 200 रुपये की कटौती करने के बाद…अब मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलिंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार के आदेशानुसार अब से 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर पर ₹157.50 कमी कर दी गई है.

News Jungal Desk : घरेलू LPG सिंलेडर पर ऐतिहासिक 200 रुपये की कटौती करने के बाद अब मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलिंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार के आदेशानुसार अब से 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर पर ₹157.50 कमी की गई है. ₹157.50 की कीमत घटाए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत ₹1522.50 हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलिंडर ₹1636 का मिलेगा. माया नगरी मुंबई में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत ₹1482 होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम 200 रुपये किए कम किए गए थे. जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत भरी सास मिली थी. खासकर महिलाओं ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था. बता दे कि 30 अगस्त से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. 200 रुपये घट जाने के बाद सिलेंडर की नई कीमतें 903 रुपये हो गई हैं. साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर अब 703 रुपये का मिलेगा.

यह भी पढ़े : सितंबर के महीने में मानसून फिर से दे सकता है दस्तक, इन राज्यों में बारिस के आसार !

Exit mobile version