SRK-सनी-सलमान के बाद, इस एक्टर को चढ़ा एक्शन का खुमार…जानिए कौन

News jungal desk :– बॉलीवुड में शुरुआत से ही एक्टर्स पर एक्शन का खुमार चढ़ा हुआ है. हाल ही में रिलीज हुई SRK की एक्शन फिल्म ‘jawan’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. अब बॉलीवुड का एक चॉकलेटी स्टार भी अपने एक्शन अवतार से दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है. अब तक इस एक्टर ने अपने रोमांटिक और कॉमिक अंदाज से फैंस का दिल जीता है और इस एक्टर की फिल्मो ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.

अब सनी देओल, शाहरुख खान और सलमान खान (Salman Khan) को जो एक्शन अवतार में टक्कर देने आ रहा है वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि Karthik Aryan हैं.

कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की कबीर के साथ पहली और साजिद नाडियाडवाला के साथ दूसरी बार किसी फिल्म के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में इंडस्ट्री के तीन दिग्गज खिलाड़ी की असल जीवन की दिलचस्प कहानी लाने के लिए ये सब एक साथ आ रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा निर्मित, ‘चंदू चैंपियन’ के निर्देशन की कमान कबीर खान संभाल रहे हैं. कार्तिक आर्यन फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं. फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

कार्तिक आर्यन का दिखा इंटेंस लुक
कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म के पोस्टर पर कार्तिक का इंटेंस लुक फैंस की धड़कने बढ़ा रही हैं. इस फिल्म से मिली अब तक की जानकारी के मुताबिक एक्टर ने अपनी अगली फिल्म चंदू चैंपियन के लिए एक 8 मिनट सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस शूट किया है. इस सीक्वेंस की शूटिंग समुद्र तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर किया गया. कार्तिक के फैंस के लिए उनका यूं एक्शन अवतार में नजर आना किसी ट्रीट से कम नहीं.

Read also : मुकेश अंबानी फिर बने सबसे अमीर भारतीय, गौतम अदाणी को छोड़ा पीछे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top