आगरा : ताजमहल घूमने आए पर्यटक को दौड़ा–दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा, हाथ जोड़ता रहा युवक

पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया। वहां भी आरोपियों ने उसे डंडों से पीटा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

News jungal desk :उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पर्यटक की पिटाई का वीडियो सोशल पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। और आगरा में ताजमहल घूमने के लिए आए इस शख्स की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उसकी कार एक युवक से छू गई थी। और इसके बाद दबंगों ने शख्स को बुरी तरह से पीटा। और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिक्रमा में कार हो गई थी टच

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है। और आगरा में सावन के सभी सोमवार को नगर परिक्रमा की जाती है। कल भी परिक्रमा लगाई जा रही थी। और बताया गया है कि दिल्ली का रहने वाला एक शख्स अपनी कार से आगरा घूमने के लिए गया था। और इसी दौरान परिक्रमा लगा रहे युवक से उसकी कार छू गई।

कार से उतार कर मारा

इसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। युवकों ने पर्यटक को कार से उतार लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। आरोपियों से बचने के लिए शख्स भागकर एक दुकान में घुस गया, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे-पीछे दुकान में घुस गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

यहां भी आरोपियों ने शख्स को जमकर पीटा। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक पर्यटक पर लाठियां बरसा रहे हैं। हालांकि बाद में कुछ और लोगों ने आकर पर्यटक की जान बचाई। वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Read also : यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, दिल्ली कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top