कर्नाटक में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हुआ है। घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं।
News Jungal Desk: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक किरण प्रशिक्षण विमान आज यानी गुरुवार को कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आईएएफ के अधिकारी ने यह जानकारी साझा की. राहत की बात यह रही कि हादसे में एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए गए हैं.
कुछ दिनों पहले ही 29 मई को राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी.
भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा था, ‘यह त्रासदी 29 मई की सुबह 9:45 बजे हुई, जिसके बाद विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, हादसे में दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई थी.’
Read also: उत्तराखंड जाने वालों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी मौसम की पूरी जानकारी !