एयरफोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन इस वर्ष आजादी पर्व धूमधाम से मनाएगा। 15 अगस्त पर 1000 नए पौधे रोपित किए जाएंगे। साथ ही 25 किमी. साइकिल यात्रा एवं 7.5 किमी. पदयात्रा भी की जाएगी। हार्टफुलनेस संस्थान के योगाचार्य द्वारा निःशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
News Jungal Desk: हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वावधान में एयरफोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 7 एयरफोर्स हॉस्पिटल में सेवा दे रहे भाई-बहनों और लाल कुर्ती गांव के बच्चों के लिए निःशुल्क योग शिविर का शुभारम्भ विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया।
पदयात्रा, साइकिल यात्रा के साथ रोपे जाएंगे 1000 पौधे
एसोसिएशन की अध्यक्ष नेहा दलाल ने बताया कि ये आयोजन आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया है। आज शुरुआत सूर्य नमस्कार से हुई है। 45 दिन तक योग शिविर चलता रहेगा। समापन 7 एयरफोर्स अस्पताल कैंट में होगा। आज हार्टफुलनेस संस्थान की टीम के दोनों योगाचार्य ऋषि प्रकाश और शिवांगी द्विवेदी ने योग का अभ्यास कराया. 15 अगस्त को सूर्य नमस्कार, 7.5 किमी. पदयात्रा, 25 किमी. साइकिल यात्रा निकालने की तैयारी है. हार्टफुलनेस फॉरेस्टिंग अभियान को बढ़ावा देने के लिए एयरफोर्स के कैंट एरिया में 1000 पौधे भी रोपे जाएंगे. इनकी सुरक्षा का इंतजाम भी किया जाएगा.
यात्रा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
हार्टफुलनेस संस्थान की जोनल समन्वयक शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को एयरफोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के साथ धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाएगा. पदयात्रा और साइकिल यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्रतिभागियों को एक निःशुल्क टी-शर्ट दी जाएगी. एयरफोर्स से रिटायर राम निवास सिंह, संजय श्रीवास्तव, भारती सिंह, रंजना सचान, रंजना यादव आदि उपस्थित रहे.