Airtel Outage: ठप पड़ा एयरटेल का नेटवर्क ,लाखों यूज़र्स को उठानी पड़ रही है परेशानी !

Airtel Outage: एयरटेल का नेटवर्क फेल होने से लाखों यूजर्स परेशान हैं | इंटरनेट नहीं चल रहा और कॉल नहीं लग रही | देश के कई शहरों से यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं |

टेलीकॉम कंपनी Airtel के नेटवर्क में बड़ी समस्या आने से लाखों यूजर्स परेशान है | कंपनी के यूजर्स ने बताया कि उनका इंटरनेट नहीं चल रहा है और न ही वे कॉल लगा (Airtel Network Down in India) पा रहे हैं |

डाउनडिटेक्टर पर आज सुबह लगभग 10.30 बजे से नेटवर्क (airtel down) में परेशानी होनी की रिपोर्ट दर्ज होने लगी थी | कई यूजर्स के फोन में नेटवर्क गायब है | कुछ लोगों ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी दिक्कत की बात कही है |

Airtel blackout update

देश के कई शहरों में से कंपनी की सर्विस डाउन होने की बात सामने आ रही है | कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में प्रतिक्रिया का इंतजार है |

डाउनडिटेक्टर के डेटा के अनुसार, अधिकांश शिकायतें गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास दर्ज की गईं। रिपोर्ट करने वाले उपयोगकर्ताओं में से 46 प्रतिशत ने “पूर्ण ब्लैकआउट” की शिकायत (Airtel blackout update) की, 32 प्रतिशत लोगों ने “सिग्नल न होने” की बात कही और 22 प्रतिशत लोगों ने मोबाइल कनेक्शन में समस्याएं होने की जानकारी दी।

Airtel Network Down in India

यह आंकड़े गुरुवार दोपहर 12 बजे तक के हैं। एयरटेल ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया या आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस दिक्कत ने ग्राहकों के बीच नाराजगी पैदा कर दी है।

Airtel Services Down

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 46 प्रतिशत लोगों ने एयरटेल की सर्विस पूरी तरह बंद होने, 32 प्रतिशत लोगों ने नो सिग्नल और 22 प्रतिशत ने मोबाइल फोन (Airtel 4G internet not working today) से जुड़ी शिकायतें दर्ज की हैं |

Airtel Outage

बेंगलुरु और अहमदाबाद समेत कई शहरों के लोगों ने एयरटेल की सर्विसेस (Airtel Outage)में बाधा आने की बात कही है | कुछ यूजर्स का कहना है कि पिछले 60 घंटों से उन्हें नेटवर्क में खराबी का सामना करना पड़ रहा है |

read more : Google Layoffs:गूगल करेगा 10 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top