Aishwarya Rai ने शेयर किया ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का पोस्टर जानें कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

Ponniyin Selvan 2 Trailer: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है।

News jungal desk :- सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फैंस को भी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

ऐश के मुताबिक फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) का ट्रेलर आज यानी बुधवार 29 मार्च को रिलीज होगा। पोस्टर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कैप्शन में लिखा कि- ‘उनकी आंखों में आग, उनके दिलों में प्यार, उनकी तलवारों पर खून, सिहांसन को लेकर लड़ने के लिए चोल वापस आएंगे।’

बता दें कि बीते साल 30 सितंबर 2022 में ‘पोन्नियन सेल्वन-1’ (Ponniyin Selvan 1) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाकेदार कमाई की थी।

इस वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस बीच अब ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan 2) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये मणिरत्नम की ये फिल्म अगले महीने 28 अप्रैल (28 April) को सिनेमाघरों (cinemas) में दस्तक देगी।

यह भी पढे:- आखिर क्‍यों जरूरी है शादी का रजिस्‍ट्रेशन? जानें कहां कहां आता है काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *